बालोतरा शहर में देर रात्रि बेवजह घूमने और आवारागर्दी करने वाले बदमाशो की अब खैर नहीं

*बालोतरा शहर में देर रात्रि बेवजह घूमने और आवारागर्दी करने वाले बदमाशो की अब खैर नहीं*
बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा ने शहर में देर रात्रि बेवजह गाडियां लेकर घूमने वाले लोगो के वाहन किए जब्त एवम् कुछ लोगो को भी लिया हिरासत में, डीएसपी अपने ऑफिस के स्टाफ को लेकर देर रात्रि निकली पैदल गस्त पर, बेवजह घूमने वाले लोगो में डीएसपी के कार्यवाही से मचा हड़कंप, इधर उधर भागते नजर आए लोग, बदमाश प्रवृति के लोगो में साफ साफ नजर आ रहा डीएसपी का खोफ
*डीएसपी की रात्रि पैदल गस्त और बेवजह घूमने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की हर कोई कर रहा प्रसंशा*