नवगठित जिला बालोतरा से जयपुर के लिए मेघवाल समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि बस द्वारा जयपुर रवाना
1 min read
नवगठित जिला बालोतरा से जयपुर के लिए मेघवाल समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि बस द्वारा जयपुर रवाना
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा को जिला बनाने के उपलक्ष में यशस्वी मुख्यमंत्री अशोकजी गहलोत का आभार प्रदर्शन हेतु बालोतरा जिले के हजारों कार्यकर्ता 19 मार्च रविवार को जयपुर के लिए प्रस्थान कर *दिनांक 20 मार्च 2023 सोमवार को प्रातः 10:00 बजे पचपदरा विधायक विकास पुरुष माननीय श्री मदनजी प्रजापत के नेतृत्व में सिविल लाइन मुख्यमंत्री आवास पर जाकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक जी गहलोत का मेघवाल समाज की और से हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रकट करने विधायक निवास रणुजा नगर बालोतरा से जयपुर के प्रस्थान कर मेघवाल समाज विधानसभा पचपदरा जिला बालोतरा के सैकड़ों कार्यकर्ता मालाणीं बस संख्या RJ.PA.0779 सहित अन्य बसों से मनोनीत पार्षद बगदाराम बोस, हनुमान मेघवाल,बाबूलाल नामा पूर्व जिला परिषद सदस्य भंवर लाल जी भाटी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बालोतरा, सहित तिलवाड़ा,जानियाना, बालोतरा, खेड़,कलावा
जेरला, जेठंतरी, भांडीयावास, बुड़ीवाड़ा, सरवड़ी, पारलू
रिछोली सहित पचपदरा विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में मेघवाल समाज कार्यकर्ताओं ने जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज धन्यवाद और आभार प्रकट किया।