भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने ग्रामीण अंचलों में पहुंच जरुरतमंद गरीब, मजदूरों के साथ मनाई दिपावली
1 min read
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने ग्रामीण अंचलों में पहुंच जरुरतमंद गरीब, मजदूरों के साथ मनाई दिपावली
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की रिपोर्ट
बालोतरा।
बांठिया ने हर वर्ष की तरह इस बार भी ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों के बीच पहुंच कर मनाया दीपोत्सव, जनसेवक पूर्व विधायक चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने दीपोत्सव पर्व पर ग्रामीण क्षेत्रों मे पहुंच ग्रामीणों के साथ मनाया दीपोत्सव, वाल्मीकि समाज की बस्ती में पहुंच दिपावली पर्व पर वाल्मीकि समाज का किया सम्मान, मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवा कर दीपोत्सव पर्व की दी शुभकामनाएं इस दौरान बांठिया ने बालोतरा क्षेत्र में मजदूरों के बीच पहुंच कर बांटी दीपोत्सव की खुशियां।
दीपोत्सव पर्व पर हर वर्ष की तरह इस बार भी भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य व ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने कच्ची बस्तियों में पहुंच कर वहां निवास कर रहे गरीब, असहायों सहित ग्रामीण अंचलों के जरुरतमंदों को मिठाईयां, पटाखों का वितरण कर हमेशा की भांति बांठिया ने मनाया दीपोत्सव का त्यौहार, बांठिया ने दीपोत्सव के पर्व पर शहर में बाहरी राज्यों के मजदूर जो दीपावली को घर नही पहुंचे उनके बीच पहुंच कर उन्हें बांठिया ने मिठाईयां खिलाकर मुंह मीठा करवा मिठाईयों के पैकेट और पटाखे देकर मनाई खुशियां बांठिया ने दीपोत्सव पर ग्रामीणों, वाल्मीकि समाज के लोगों का मुंह मीठा करवाकर दीपोत्सव की दी बधाईयां, बालोतरा शहरी क्षेत्र सहित माजीवाला,आसोतरा, हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में जरुरतमंद बच्चों को मिठाईयां बांट उनका मुंह मीठा करवाकर पटाखे देकर बांठिया ने ग्रामीणों, मजदूरों, जरुरतमंदों के साथ मनाया दीपोत्सव बांठिया ने दिपावली पर्व पर सभी को बधाईयां की प्रेषित।