तेजल फूड स्टेशन का भव्य उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल ने किया
1 min read
तेजल फूड स्टेशन का भव्य उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल ने किया
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर। स्थानीय चंदासी कोल मंडी के पास नए जायको के साथ तेजल फूड स्टेशन का उद्घाटन पं०दीनदयाल उ० नगर के विधायक रमेश जायसवाल ने किया। फूड स्टेशन के संचालक अमित गुप्ता ने बताया की हमारे यहाँ पर माहौल एकदम घर जैसा मिलेगा जिससेआप खाने का भरपूर आनंद ले सकते है। हमारे यहां का खाने का स्वाद अलग हटकर रहेगा।
उ
द्घाटन की शुभ अवसर क्षेत्रीय विधायक रमेश जासवाल् अमित गुप्ता, पप्पू चौरसिया, नितिन गुप्ता,लंबु , नंद सर,अमन चौरसिया इत्यादि लोग रहे।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs