शिकारपुर चौराहे पर फर्जी मेडिकल स्टोर्स ड्रग इंस्पेक्टर के रहमोकरम से संचालित
1 min readमहराजगंज,शिकारपुर छोटा चौराहा व बड़ा चौराहे पर मेडिकल स्टोर्स व फर्जी दवा की दुकानदारी विभागीय घूसखोर के रहमो करम से संचालित किए जा रहे है।
प्राप्त सुचनानुसार शिकारपुर में मैट्रिक से लेकर हाई स्कूल की योग्यता लिए फर्जी डाक्टरो के कंधे पर लटका आला मरीजों के जीवन पर फांसी के फंदे के समान लटकता नजर आ रहा है।बीमारी एक दवा अनेक को चरितार्थ करता नजर आ रहा है।अयोग्य डाक्टरो के कंधो का आला विभागीय अधिकारियों के रहमोकरम के भरोसे पर चलता नजर आ रहा है।मेडिकल स्टोर्स पर सरकार नशीली दवा की विक्री पर वैन लगा रखी है, उन नशीली दवाओं की विक्री पर्याप्त रूप में किया जा रहा है । कहा जाता है कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य दिमाक होता है परन्तु जब स्वास्थ्य विभाग ही अवैध कारोबारियों के चंगुल में अपना स्थान बना लिया हो तो मरीजों क्या होगा ।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह