
छत्तीसी कौम की आस्था नगरी (जसोलधाम) में हजारों श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर की मंगल कामना
AINभारतNEWS राजस्थान से बालोतरा जिला ब्यूरो मांगीलाल मालू की ख़ास खबर
जसोल :- कार्तिक मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी पर जसोलधाम में उमड़ा हजारों श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब,इस अवसर पर दर्शन पूजन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की आवाजाही भी जारी रही। श्रद्धालुओं ने श्री राणीसा भटियाणीसा सहित सभी मंदिरों में अपना शीश नवाकर लिया आशीर्वाद श्रद्धालुओं ने परिवार सहित सम्पूर्ण राष्ट्र में सुख शांति व समृद्धि को लेकर कि मंगल कामना, राज्य में मतदान दिवस होते हुए भी मां के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था देखने लायक थी, जो जसोलधाम दरबार पर श्रद्धालुओं को मां की आस्था खींच लाई। अल सवेरे से ही बाड़मेर जिला सहित संपूर्ण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों सहित गुजरात से पहुंचे भक्तों ने श्री राणीसा भटियाणीसा, श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्नासा, श्री बायोसा के भजन गाते, जयकारा लगाते पैदल जत्थों के रूप में माजीसा की मंगल आरती में भाग लेकर विधि विधान के साथ दर्शन पूजन कर प्रसाद चढ़ाते हुए जयकारे लगाने से संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय व गुंजायमान हो गया। त्रयोदशी पर्व को लेकर संस्थान ने श्री राणीसा भटियाणासा सहित सभी मंदिरों की प्रतिमाओं को नए वस्त्रों, गहनों व फूल मालाओं से किया श्रृंगारित, इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए संस्थान समिति ने सुरक्षा को लेकर किया गया पुख्ता बंदोबस्त, सीसीटीवी कैमरों से पूर्ण निगरानी रखी गई। सुबह से ही जसोलधाम की ओर आने वाले सभी मार्गों पर पैदल यात्रियों के जत्थे नजर आने लगें संस्थान ने त्रयोदशी पर लाइव आरती का मंदिर संस्थान के सोशल मीडिया साइट्स पर सीधा प्रसारण किया गया। जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने घर पर बैठ कर लिया लाभ, मंदिर संस्थान में त्रयोदशी की पूर्व संध्या पर (द्वादशी को) भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जो विगत 13 दिवस से निरंतर चला आ रहा है। रात्रि भजन संध्या में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने जसोल मां के दरबार में समर्पित भाव से हाजरी लगाकर लिया भजनों का आनंद
इन्होंने लिया अन्न प्रसादम लाभ
संस्थान द्वारा श्री राणीसा भटियाणीसा जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर शुरू की गई अन्न प्रसादम व छप्पन भोग योजना में भक्त बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस कड़ी में कार्तिक मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को अन्न प्रसादम योजना के अंतर्गत वैदाचार्य दीपक भट्ट द्वारा वैदिक मंत्रोचार व परंपरागत रीति-रिवाज से कन्या पूजन, सभी मंदिरों में भोग, कन्या प्रसादम सहित सभी भक्तों को अन्न प्रसादम करवाने का लाभ भंवरसिंह सुपुत्र खंगारसिंह निवासी सिवाना हाल अहमदाबाद ने लिया। जिन्होंने सपरिवार पधारकर भोजनशाला में जसोल मां के प्रति समर्पित भाव से हाजरी लगाकर पूरे दिन सेवा कार्य का लिया लाभ, इस शुभ अवसर पर भंवरसिंह, महेंद्रसिंह, श्रवणसिंह, अभयसिंह सिवाना, जोगसिंह, भूपतसिंह असाड़ा सहित श्री राणीसा भटियाणीसा के अनन्य भक्तगण मौजूद रहे।