October 4, 2025 13:12:03

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मंदिरों की धार्मिक परंपरा तोड़ने वाले उद्दंड धर्मांधों पर यात्राओं में प्रतिबंध लगाना ही उचित!- महाराष्ट्र मंदिर महासंघ

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

*महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की प्रेस विज्ञप्ती !*

दिनांक : 25.02.2025

मढ़ी यात्रा की पवित्रता बनाए रखने के लिए धर्मांध व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने वाले ग्रामवासियों का अभिनंदन!

मंदिरों की धार्मिक परंपरा तोड़ने वाले उद्दंड धर्मांधों पर यात्राओं में प्रतिबंध लगाना ही उचित!- महाराष्ट्र मंदिर महासंघ

श्री क्षेत्र कानिफनाथ देवस्थान, मढ़ी में 700 वर्षों की परंपरा से चली आ रही यात्रा में इस वर्ष धर्मांध मुस्लिम व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने का जो निर्णय लिया गया है, वह अत्यंत उचित है। ऐसा साहसिक निर्णय लेने वाले मढ़ी ग्रामवासियों का महाराष्ट्र मंदिर महासंघ अभिनंदन करता है!

यात्रा के दौरान ग्रामवासी और भक्तजन पवित्र परंपराओं का पालन करते हैं, लेकिन कुछ उद्दंड धर्मांध व्यापारी कई वर्षों से उन परंपराओं को पैरों तले रौंद रहे थे। यात्रा के दौरान जुआ-सट्टा जैसे अवैध कार्य करना, महिला भक्तों से छेड़छाड़ करना, भक्तों के साथ मारपीट करना, ऐसे अनेक अत्याचार और अनैतिक गतिविधियां होती रही हैं, जिसकी शिकायत भक्तों ने की थी। श्री कानिफनाथ देव में श्रद्धा न रखने वाले, केवल आर्थिक लाभ के लिए यात्रा में आने वाले और उसकी पवित्रता भंग करने वाले इन धर्मांध व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाना पूरी तरह उचित है।

अनेक राज्यों में भी धर्मांध व्यापारी मंदिर परिसरों में फूल-फल विक्रय के माध्यम से घुसपैठ कर रहे हैं। आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें फूल-फलों पर थूक लगाकर उन्हें भक्तों को बेचा जाता है। ये फूल-फल देवताओं को अर्पित किए जाते हैं और माला के रूप में देवताओं के गले में भी पहनाए जाते हैं। धर्मांध एक पूर्वनियोजित षड्यंत्र के तहत श्रद्धा स्थलों में घुसपैठ कर रहे हैं। कई स्थानों पर तो वे अपनी पहचान छिपाकर या झूठी पहचान दिखाकर भक्तों को धोखा भी दे रहे हैं।

देशभर में इस प्रकार की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए मढ़ी ग्रामवासियों का लिया गया निर्णय संपूर्ण हिंदू समाज के लिए प्रेरणादायी है। अतः अन्य धार्मिक स्थलों के ग्रामवासियों को भी ऐसा ठोस निर्णय लेकर यात्राओं की पवित्रता बनाए रखनी चाहिए!

आपका विनम्र,

श्री सुनील घनवट,
संगठक, महाराष्ट्र मंदिर महासंघ
संपर्क: 7020383264

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें