मायलावास में जल जीवन मिशन के पाइपों में लगी अचानक आग बालोतरा से दमकल वाहन हुआ रवाना।
1 min read
मायलावास में जल जीवन मिशन के पाइपों में लगी अचानक आग बालोतरा से दमकल वाहन हुआ रवाना।
राजस्थान से ANIभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास रिपोर्ट
सिवाना (बाडमेर) सिवाना उपखंड के मायलावास में जल जीवन मिशन के पाइपों में अज्ञात कारणों से लगी आग
ग्रामीणों की सूचना पर बालोतरा नगरपरिषद की फायरब्रिगेड आग पर काबू पाने मायलावास के लिए हुई रवाना
मायलावास ग्राम पंचायत गौर के चौक में स्कूल के आगे रखें जल जीवन मिशन के पाइपों में लगी अचानक आग
बाड़मेर जिले के सिवाना उपखंड में मायलावास ग्राम पंचायत का मामला
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहा सिवाना उपखंड क्षेत्र
बालोतरा नगर परिषद के अग्निशमन वाहन पर निर्भर सिवाना उपखंड क्षेत्र आगजनी की घटनाओं के बाद सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए हमेशा की तरह बालोतरा नगरपरिषद के अग्निशमन वाहन को करीब 55 किमी. दूर मायलावास के लिए किया रवाना
सिवाना नगरपालिका बनने के बावजूद भी ग्रामीणों को फायरब्रिगेड नही हो रहा मुहैया
सिवाना क्षेत्र के राजनेताओ, जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की जनता का सीधा सवाल आखिर उपखंड सिवाना की जनता को बालोतरा उपखंड के भरोसे कब तक निर्भर रहना पड़ेगा।