September 18, 2025 20:27:08

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई,30 हजार की घूस लेते अधिकारी गिरफ्तार

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई,30 हजार की घूस लेते अधिकारी गिरफ्तार

 

जौनपुर। योगी सरकार में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के तमाम प्रयासों के बावजूद रिश्वतखोरी अपने चरम पर है। आए दिन सरकारी अधिकारी और कर्मचारी घूसखोरी में पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला जौनपुर जिले का है, जहां एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने एक वरिष्ठ लेखा परीक्षक को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।नेवढ़िया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी थी कि उनकी मां सुदामा देवी, जो ग्राम प्रधान हैं, द्वारा कराए गए विकास कार्यों के ऑडिट के बदले में ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, लेखा परीक्षा विभाग, विकास भवन जौनपुर सत्य नारायण द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत मिलते ही एंटी करप्शन टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाल बिछाया और आरोपी अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई।योजना के तहत,आज दोपहर करीब 12:30 बजे मछलीशहर बस स्टैंड पर आरोपी अधिकारी सत्य नारायण को रिश्वत की रकम लेते ही टीम ने धर दबोचा।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को लेकर पुलिस सिकरारा थाना पहुंची, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।गिरफ्तार करने वाली टीम में ये अधिकारी रहे शामिल।इस कार्रवाई में एंटी करप्शन टीम वाराणसी के निरीक्षक मैनेजर सिंह (ट्रैप टीम प्रभारी), नीरज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार, विनोद कुमार, सुमित कुमार भारती, अजीत सिंह, अजय कुमार यादव, आशीष शुक्ला, सूरज गुप्ता और वीरेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें